दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी और तेज तर्रार गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रबाडा की गिनती विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। उन्होंने इस बात को आईपीएल में भी बखूबी साबित किया है। लेकिन आईपीएल 2023 उनके लिए अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। वह अपनी लय में बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं। उनकी गेंदबाजी में अब वो धार नजर नहीं आ रही है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। गौरतलब है कि यही कगिसो रबाडा कुछ साल पहले आईपीएल में आग उगलते हुए नजर आते थे। बल्लेबाज इनके नाम से कांपा करते थे। लेकिन अब अचानक इनकी फॉर्म में भारी गिरावट देखने को मिली है। वह मैदान में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।
कगिसो रबाडा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि पहले सीजन में तो पंजाब के लिए रबाडा ने 23 विकेट झटके थे और सबको काफी प्रभावित किया था। लेकिन आईपीएल 2023 में रबाडा बिल्कुल ही फींके नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन केवल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.11 की खराब इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 5 विकेट ही अपने नाम किए हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाज बड़ी आसानी के साथ रन बना रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि रबाडा को प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था।