रोहतक के शहर के पाड़ा मोहल्ले में घर के अंदर मिली राख के अंदर 20 लाख के जेवरात, नकदी व सामान के अवशेष नहीं मिले। शक है कि पड़ोसियों ने मकान बेचने का दबाव बनाने के लिए षड़यंत्र के तहत पहले सामान चोरी किया, फिर आग लगने की फर्जी कहानी बना दी। पांच माह चली जांच के बाद पुलिस ने अब पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पाड़ा मोहल्ला निवासी मंजीत कौर ने दी शिकायत में बताया कि वह काफी समय से हिसार में रहने लगी। यहां पर उसका मकान है। 14 जनवरी 2023 को पड़ोस के व्यक्ति डेविड ने फोन किया, जिसे लड़की रुबी ने उठाया। डेविड ने बताया कि आपके मकान में आग लग गई है। उसने फायर ब्रिगेड को बुला लिया है और पुलिस को भी फोन कर दिया है। मकान का ताला तोड़कर आग बुझाई गई है।
वह मकान पर पहुंची तो घर के अंदर रखे लाखों रुपये के जेवरात व 10 हजार की नकदी व सारा घरेलू सामान मकान में नहीं थे। जबकि मकान के अंदर हॉल में आग की राख पड़ी थी, जिसकी कड़ियां जली हुई थी। जिस कमरे में कीमती सामान था, वहां कोई आग नहीं लगी थी। राख के अंदर भी कीमती सामान के अवशेष नहीं मिले। जब उसने पूछा कि मकान में आग कैसे लगी।