फरीदाबाद। कैनाल कॉलोनी निवासी एक युवक को फोन-पे का ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर ढूंढना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने ओटीपी पूछकर खाते से 57 हजार रुपये निकाल लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित ओम प्रसाद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ कैनाल कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में फोन-पे से अपने किसी जानकार को पैसे ट्रांसफर किए थे। पीड़ित के अनुसार पैसे उनके जानकार के पास नहीं पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन फोन-पे का कस्टमर केयर नंबर निकाला और उस पर कॉल किया। कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अविनाश कुमार बताया और कहा कि वह फोन-पे कस्टमर केयर का कर्मचारी है।
पीड़ित का आरोप है कि कस्टमर केयर से बात करने वाले व्यक्ति ने उससे खाता नंबर लिया। फिर मोबाइल फोन पर आए ओटीपी नंबर को पूछकर खाते से 57 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके सेंट्रल साइबर थाना की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।