भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके युवा और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए आईपीएल 2023 अब तक बिल्कुल ठीक नहीं जा रहा था। वह सीजन के शुरुआती मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप हुए थे, जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में एक और मौका दिया। इस मौके को पृथ्वी ने दोनों हाथों से पकड़ा और इसका जमकर फायदा उठाया। शॉ ने पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और अपनी क्लास से एक बार फिर सबको परिचित कराया।
पृथ्वी शॉ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 38 गेंद का सामना करके 142.11 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। उन्होंने दिल्ली को पंजाब के खिलाफ एक अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं शॉ को इस मुकाबले में स्टैंड्स से खास सपोर्ट भी मिला। शॉ को इस मुकाबले में सपोर्ट करने के लिए कोई और नहीं बल्कि निधि तापड़िया पहुंची, जिनके साथ शॉ का नाम अक्सर सुर्खियों में रहता है। निधि ने शॉ की जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की, जिसको पृथ्वी ने खुद अपनी स्टोरी पर भी शेयर किया है।